Aamir Liaquat:बेडरूम का वीडियो लीक होने के बाद पाकिस्तानी सांसद ने किया देश छोड़ने का ऐलान

0 623
Aamir Liaquat:बेडरूम का वीडियो लीक होने के बाद पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत ने देश छोड़ने का ऐलान कर दिया है. आमिर लियाकत का ये वीडियो उनके बेडरूम का है, जिसमें वो आइस ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने पाकिस्तान को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है और अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं.

आमिर लियाकत ने लोगों से मांगी माफी
आमिर लियाकत हुसैन ने इंस्टाग्राम पर 52 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘इस्लाम का एक विद्वान एक व्यसनी कैसे हो सकता है।’ आमिर लियाकत ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिनका दिल मेरी वजह से आहत हुआ है। जाने से पहले मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर दया की और मरने से पहले मैं उस कर्ज को चुका दूंगा।’

पाकिस्तान रहने लायक नहीं : आमिर लियाकत
आमिर लियाकत ने वीडियो में कहा, मैं पाकिस्तान से जा रहा हूं और यहां नहीं रहूंगा, क्योंकि यह देश अब रहने लायक नहीं रहा. यहां का माहौल खराब हो गया है और मेरा दिल बहुत दुखी है. मुझ पर उंगलियां उठाई गईं और आपत्तिजनक वीडियो के लिए मीम्स बनाए गए। इस वजह से मुझे चोट लगी, लेकिन फिर भी मैं हंसता रहा और इससे बचता रहा। यूट्यूब पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो को हटाने की किसी ने जहमत नहीं उठाई।

आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी को लेकर कही ये बात
वीडियो में आमिर लियाकत ने अपनी तीसरी पत्नी के बारे में भी बात की और कहा कि दानिया को माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘दानिया ने अच्छा नहीं किया, लेकिन मैंने उसे माफ कर दिया है। अगर वह अल्लाह से माफ़ी मांगता है, तो मेरे घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा खुले रहते हैं।

लियाकत पाकिस्तान को कहां छोड़ेंगे?
आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान को कहां छोड़ेंगे, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मुझे बताया जा रहा है, ये मैं किसी को नहीं बताऊंगा. लेकिन, यह स्पष्ट है कि हज के बाद मैं पाकिस्तान नहीं लौटूंगा। उन्होंने कहा, ‘शायद ‘एक था टाइगर’ के सलमान खान की तरह मैं क्यूबा जा सकता हूं, क्योंकि मैं गुमनामी की जिंदगी जीना चाहता हूं।’

आपको बता दें कि आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया मलिक ने उन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. दानिया ने वीडियो लीक करते हुए दावा किया था कि उनके पति आमिर लियाकत आइस ड्रग्स लेते हैं। इसके साथ ही दानिया ने आमिर लियाकत से तलाक के लिए भी अर्जी दी है और अपना नाम दानिया आमिर से बदलकर दनिया मलिक रख लिया है।

यह भी पढ़े:Noida Hospital:अब 8 बजे के बाद अस्पताल में बंद रहेगी डॉक्टरों की एंट्री, समय पर नहीं पहुंचे तो होगी कार्रवाई

रिपोर्ट: रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.