लीमा: साउथ अमेरिका के देश पेरू में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। EMSC के मुताबिक, शुक्रवार को पेरू के तट के पास 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। साथ ही सूनामी का भी खतरा मंडरा रहा है। रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। EMSC के मुताबिक, भूकंप पेरू के अतीकीपा जिले से 8.8 किलोमीटर (5.5 मील) दूर आया था। इसके तुरंत बाद USGS ने तीव्रता की रेटिंग बढ़ा दी।सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
उठ सकती हैं ऊंची लहरें
GFZ ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी। यू.एस. नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर ने आंकड़ों के आधार पर कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा है, जबकि पहले उसने कहा था कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने पहले कहा था कि कोई खतरा नहीं है। इसके बाद जब आज भूकंप आया तो चेतावनी दी है कि कुछ समुद्री तटों पर तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
घरों से बाहर निकल कर भागे लोग
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप शुक्रवार को सुबह ठीक 11 बजकर 6 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। पेरू की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू भूकंप के तेज झटके महसूस करने पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। सड़कों पर गाड़ियां जहां चल रही थी, डर की वजह से वहीं रोक दी गई।
16 जून को भी पेरू में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले 16 जून को भी पेरू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई थी। हालांकि, 16 जून को आए भूकंप में भी किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।