अग्निवीर पर राहुल गांधी बनाम राजनाथ सिंह की जंग में कूदी सेना, मुआवजे को लेकर दी सफाई

0 98

नई दिल्ली : लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान एक बार फिर से उठा अग्निवीर का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। पहले संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीरों को लेकर सरकार पर सवालिया निशान लगाए। उसके बाद सदन में राजनाथ सिंह राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। यह मामला यहीं नहीं थमा; बुधवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए राजनाथ सिंह पर झूठ बोलने का प्रत्यारोप लगाया। इस बीच इंडियन आर्मी ने एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के दावे पर सफाई दी।

अग्निपथ योजना और अग्निवीरों को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच मची सियासी खींचतान सड़क से संसद और संसद से सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। पहले बीते सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। जिसके बाद राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता पर देश की जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए।

सदन में बोले राहुल गांधी
राहुल ने अग्निवीर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता। उसे मुआवज और पेंशन नहीं दी जाती। अग्निवीर यूज एंड थ्रो है। राहुल के इस बयान पर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवाब देते हुए कहा कि गलत बयान देकर सदन को गुमराह मत करें। जिस पर राहुल ने कहा कि इस पर नेता विपक्ष ने कहा कि सच्चाई देश की सेना को पता है। देश की सेना जानती है कि अग्निवीर पीएमओ की स्कीम है न कि सेना की।

बीजेपी ने किया पलटवार
इस बयान पर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जवाब देते हुए कहा कि गलत बयान देकर सदन को गुमराह मत करें। ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर सोमवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि था कि राहुल गांधी को अपनी बात साबित करनी होगी या फिर माफी मांगनी होगी। इसके बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने भी जनता को गुमराह करने वाली बात दोहराई।

राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो
राहुल गांधी ने बुधवार को इससे जुड़ा एक वीडियो जारी किया। वीडियो एक्स पर पोस्ट करते राहुल ने लिखा कि “सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला। उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।

राहुल के आरोपों पर सेना की सफाई
राहुल गांधी के इस वीडियो के बाद भारतीय सेना की तरफ से इस पर सफाई दी गई। भारतीय सेना ने भी एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि “कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी”

सेना के इस स्पष्टीकरण के बाद देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग का पटाक्षेप होता है या नहीं। साथ ही यह भी देखना अहम होगा कि राहुल गांधी या विपक्ष की तरफ से इस पर क्या कुछ रिएक्शन आता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.