भारतीय टीम के मैनेजर दिलशेर खन्ना को दी पीएम मोदी ने बधाई

0 56

चंडीगढ़ : टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की और पीसीए सेक्रेटरी दिलशेर खन्ना बतौर मैनेजर टीम के साथ रहे। खन्ना को बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी और वे इसे अच्छे से निभाने में कामयाब रहे। टीम इंडिया वीरवार को भारत लौटी और दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम का शानदार स्वागत किया गया। दिलशेर खन्ना भी टीम के साथ थे।

एयरपोर्ट से टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचीं और उन्होंने हर प्लेयर व ऑफिशियल का स्वागत किया। उन्होंने प्लेयर्स के साथ दिलशेर खन्ना को भी इस जीत की बधाई दी। वे काफी देर तक प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के साथ बात करते रहे। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई रवाना हुई और वहां टीम का शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद रोड शो में प्लेयर्स ने हिस्सा लिया और पूरा शहर इस जश्न में शामिल हुआ।

टीम मैनेजर रहे दिलशेर खन्ना ने इस कामयाबी को यादगार बताया। उन्होंने बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह काे ये जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया करते हुए कहा कि ये सफर हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा। वर्ल्ड कप जीतने के बाद पीएम मोदी से मिलना भी मेरे जीवन की बड़ी कामयाबी में से एक है। ये ऐसे पल हैं जिन्हें कभी मैं भूल नहीं पाऊंगा और ये हमेशा मेरे साथ रहेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.