लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासी घमासान मचा हुआ है. इन सबके बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. दरअसल, मंगलवार को अखिलेश ने ट्वीट कर विपक्ष को मानसून ऑफर दिया था. यह ऑफर चर्चा का विषय बन गया. वहीं, अब इस ऑफर पर डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. इस ऑफर को जनता 2027 में 47 पर फिर से समेटेंगे और 2027 में फिर से 2017 दोहराया जाएगा और एक बार फिर से प्रदेश में कमल की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने इस तरह का ऑफर दिया हो. इससे पहले दिसंबर 2022 में अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को 100 विधायक लाने और राज्य का सीएम बनने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में 2 डिप्टी सीएम हैं. ये दोनों ही सीएम बनने का मौका तलाश रहे हैं. हम उन्हें एक प्रस्ताव देने आए हैं, यहां 100 विधायक लेकर आएं, हम आपके साथ हैं और जब चाहें तब सीएम बनें. यह पेशकश अखिलेश ने रामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था.
दरअसल, इन दिनों प्रदेश बीजेपी में आतंरिक कलह की खबरें आ रही है. जिसे लेकर विपक्षी नेता तंज कस रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं. अरुण कुमार 20 जुलाई को बीजेपी के समन्वय बैठक में भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल बीजेपी की तरफ से बैठक को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.