राजौरी: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है. राजौरी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. आतंकी हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. आतंकवादियों ने राजौरी के सुदूर गांव में स्थित सेना के कैंप को निशाना बनाते हुए जब सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और हमले को नाकाम कर दिया.
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. कितने आतंकी थे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल मे… भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि बीते एक महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान आतंकवादियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जिनमें 12 जवान शहीद हुए हैं और 9 आम नागरिकों की मौत हुई है. हालिया हमला डोडा में हुआ था, जहां घने जंगलों में सेना के एक सर्च दल पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए.