नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा और बवाल के बाद भारत भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। सोमवार शाम को पीएम आवास में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी है। इस बैठक में बाग्लादेश में बने तनाव के चलते भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और सीमा पर किसी भी खतरे की आशंका के मद्देनजर रणनीति तैयार की जा रही है।
सोमवार देर शाम पीएम मोदी ने सिक्योरिटी कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई। इस बैठक में पीएम मोदी को बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सिक्योरिटी कैबिनेट के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इससे पहले बांग्लादेश की पीएम इस्तीफा देने का बाद भारत पहुंची। यहां हिंडन एयरबेस पर उतरने के बाद उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात की। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एनएसए अजीत डोभाल के साथ बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।
सूत्रों की मानें तो एनएसए से और भारतीय वायुसेना और अन्य सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद भारत ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इसके अलावा जूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने हर पूर्वी सेक्टर में अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है।
क्या है बवाल की वजह
पिछले दो दिन से पहले बांग्लादेश में जुलाई महीने से ही छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि देश में ज्यादातर बड़े सरकारी नौकरी में मौजूद आरक्षण को खत्म किया जाए। छात्रों के आंदोलन के बाद शेख हसीना सरकार ने कुछ कोटे को कम जरूर किया है। लेकिन लगातार जारी हिंसा के बीच छात्र प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए थे।