भारती एयरटेल का मुनाफा ढाई गुना बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये

0 93

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना से अधिक बढ़कर 4,160 करोड़ रुपये (Rs 4,160 crore) रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,612.5 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

भारतीय एयरटेल ने सोमवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी 38,506.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है। कंपनी के मुताबिक इस दौरान भारतीय कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 29,046 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 200 रुपये रहा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.