Qutub Minar:कुतुब मीनार या विष्णु स्तंभ? जानिए किस पक्ष की क्या है दलील

0 587

Qutub Minar : दिल्ली स्थित कुतुब मीनार की मस्जिद को लेकर विवाद अब तेज हो गया है । यहां दो मस्जिद हैं- कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद और मुगल मस्जिद में इसी महीने नमाज पर रोक लगा दी है । जबकि कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद में देवी-देवताओं की मूर्तियां होने का दावा ठोक कर पेश किया जा रहा है . यहां पूजा करने की इजाजत मांगी जा रही है जानकारी के मुताबिक , कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद में नमाज होती ही नहीं है सिर्फ मुगल मस्जिद में नमाज हुआ करती थी , जिस पर फिलहाल रोक लग चुकी है । कोर्ट में फिलहाल जो विवाद है वो कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद को लेकर हुआ है ।

मंगलवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद मामले में सुनवाई जारी है . हिंदू पक्ष की तरफ से दायर याचिका में दलील रखी गई है कि कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा 27 मंदिरों को धवस्त कर कुव्वत उल इस्लाम को कुतुब मीनार परिसर के अंदर बनाया था .

कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की तरफ से दलील दी गई कि देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़कर ये मस्जिद बनी है , हम चाहते है वहां हमें पूजा करने का अधिकार मिले . साथ ही हिंदू पक्ष की तरफ से कहा गया कि हम कोई मंदिर निर्माण नहीं चाहते, बल्कि वहां सिर्फ रोज पूजा करने की इजाजत चाहते है । हिन्दू पक्ष का कहना है की मस्जिद में ऐसे तथ्य मिले है जिससे पता चलता है यह हिन्दू मूल की है जगह है

हिन्दू पक्ष का कहना है की मस्जिद में -याचिकाकर्ता के वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि यहाँ २७ मंदिरो को नष्ट करके मस्जिद का निर्माण हुआ है .हिंदी पक्ष के वकील ने मांग की है की हमारे पास कई तथ्य है जिससे पता चलता है की यह हिन्दू मूल की जगह थी लेकिन हम मस्जिद तोड़कर मस्जिद की मांग नहीं करना चाहते जबकि चाहते है की वह पूजा करने की इजाजत दी जाए

हिन्दू पक्ष का कहना है की मस्जिद में -याचिकाकर्ता के वकील हरिशंकर जैन ने कहा कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि यहाँ २७ मंदिरो को नष्ट करके मस्जिद का निर्माण हुआ है .हिंदी पक्ष के वकील ने मांग की है की हमारे पास कई तथ्य है जिससे पता चलता है की यह हिन्दू मूल की जगह थी लेकिन हम मस्जिद तोड़कर मस्जिद की मांग नहीं करना चाहते जबकि चाहते है की वह पूजा करने की इजाजत दी जाए

वहीं, जज ने हिंदू पक्षकारों से पूछा कि आप किस कानून के तहत यहां पूजा की इजाजत लेना चाहते इस पर हरिशंकर जैन ने कहा कि हम कोई मंदिर नहीं बनवाना नहीं चाहते , बस पूजा का अधिकार चाहते हैं. जैन ने कहा कि मॉन्यूमेंट के चरित्र के मुताबिक वहां पूजा होनी चाहिए.

 

ये भी पढ़े –  अरविंद केजरीवाल ने नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का किया ‘गर्मजोशी से स्वागत’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.