500 रुपए का नोट छापने के लिए एक लाख में खरीदा नकली नोट छापने का मैटेरियल, गिरफ्तार

0 61

वाशिम. महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम (Washim) में पुलिस ने नकली नोट (fake note) बनाने के सामान के साथ 4 लोगों को पकड़ा (arrested) है. ये लोग कार में सवार होकर नोदेड़ से आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस (Police) ने नाकाबंदी कर उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस को कार से कागज के कुछ बंडल और एक प्लास्टिक की कैन में लिक्विड जैसा सामान मिला है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सभी आरोपी एक लाख रुपये में नकली नोट बनाने का सामान खरीदकर ला रहे थे.

दरअसल, मंगरूलपीर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन लोग एक कार में बैठकर नांदेड़ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. उसी दौरान एक कार दिखाई दी.

पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी. इसके बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. इस पर आरोपियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे. कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार से एक बड़ी थैली में कागज के कुछ बंडल और एक लिक्विड जैसा पदार्थ मिला, जिसे कब्जे में ले लिया.

जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पहले तो उन्होंने थैले के बारे में गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उन्होंने बताया कि नांदेड़ से नसरुल्ला खान उर्फ हाजी साहब नाम के व्यक्ति से 1 लाख रुपये देकर 500 के नकली नोट बनाने का सामान खरीदा था. उसी को लेकर आ रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. इसी के साथ मंगरूलपीर पुलिस ने नांदेड़ से चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.