ईरान: पेजेश्कियन ने पेश की अपनी नई कैबिनेट, सुन्नियों और युवाओं को जगह नहीं

0 84

नई दिल्ली : मसूद पेजेश्कियन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रविवार को अपने मंत्रियों की लिस्ट संसद में पेश की है. ईरान की नई कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद पूर्व परमाणु वार्ताकार अब्बास अराघची को दिया गया है. वहीं सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नरअब्दोलनसर हेममती को अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में नामित किया है. ईरान की आधिकारिक मीडिया एजेंसी IRNA में जारी की गई मंत्रिमंडल की लिस्ट से पता चलता है कि अपने मंत्री चुन्ने में पेजेश्कियन ने कई वादों को पूरा नहीं किया है.

मसूद पेजेश्कियान के मंत्रीमंडल में किसी सुन्नी मंत्री का नाम नहीं है, जबकि उन्होंने वादा किया था की ईरान की सरकार में अल्पसंख्यक सुन्नियों को भी जगह दी जाएगी. पेजेश्कियान की संसद में सिर्फ एक महीला को ही जगह दी गई है, दूसरी और युवा सांसदों को भी मंत्रीमंडल से दूर रखा गया है. इस लिस्ट के नामों की जांच सुप्रीम लीडर अली खामनाई के वर्चस्व वाली गार्जन काउंसिल करेगी, जिसके बाद ये मंत्री अपना कार्यभार संभालेंगे.

सड़क और परिवहन मंत्रालय के मंत्री के रूप में मसूद पेजेश्कियान ने एक महिला सांसद फ़रज़ानेह सादेग का नाम पेश किया है. वहीं पूरी लिस्ट को देखने से पता चलता है कि उनके मंत्रीमंडल की औसत आयू 55 साल है, जबकि पेश्कियान ने दावा किया था कि उनकी सरकार में नौजवानों को जगह दी जाएगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों में एक नाम भी किसी सुन्नी नेता का नहीं है.

किसको मिला कौन सा मंत्रालय?

अलीरेजा काज़मी – शिक्षा मंत्री
सत्तार हाशमी – संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
सैय्यद एस्माईल खातिब – खुफिया मंत्री
अब्दोलनसर हेममती – आर्थिक और वित्त मंत्री
सैय्यद अब्बास अराघची – विदेश मंत्री
मोहम्मद-रेजा ज़फ़रगंडी – स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री
अहमद मेयदरी – सहकारिता, श्रम और समाज कल्याण मंत्री
घोलमरेज़ा नूरी गेज़ेलचेह – कृषि जिहाद मंत्री
अमीन-होसैन रहीमी – न्याय मंत्री
ब्रिगेडियर जनरल अज़ीज़ नासिरज़ादेह – रक्षा मंत्री
फरज़ानेह सादेग – सड़क और शहरी विकास मंत्री
मोहम्मद अताबक – उद्योग, खान और व्यापार मंत्री
होसैन सिमाई सर्राफ – विज्ञान, अनुसंधान और प्रौद्योगिकी मंत्री
सैय्यद अब्बास सालेही – संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्री
एस्कंदर मोमेनी – आंतरिक मंत्री
रेजा सालेही-अमीरी – सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री
मोहसेन पकनेजाद – तेल मंत्री
अब्बास अलीबादी – ऊर्जा मंत्री
अहमद दोन्यामाली – खेल और युवा मंत्री

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.