Lucknow News: मोटिवेजर्स ने शालीमार गेटवे मॉल में मनाया जश्न ए आज़ादी

0 109

लखनऊ: मोटिवेजर्स क्लब और शालीमार गेटवे मॉल ने साझा कार्यक्रम जश्न ए आजादी का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग सभी ने झूमकर आज़ादी का जश्न मनाया। कुछ ने अपने गीतों से तो कुछ ने अपने डांस परफॉर्मेंस से तो कुछ ने स्वरचित कविता से अपने देश प्रेम के भाव को व्यक्त किया।

जब भी कोई खुशी का मौका होता है तो हम गीत गाकर और उन गीतों में झूमकर अपनी खुशी व्यक्त करते हों और आज मौका था जश्न ए आजादी मानने का तो भला ऐसे में देश भक्ति गाने और डांस न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। कार्यक्रम की शुरुआत वृंदा श्री म्यूजिक एकेडमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसी के साथ जब नीरज शर्मा और उनके ग्रुप ने एक साथ एक सुर में ‘ऐ वतन’ गाना गाया तो सभी ने उनका साथ तालियों की गूंज से दिया। महफिल की जान बन गए स्प्रिंग डेल के छोटे छोटे बच्चे जिन्होंने अपने ग्रुप डांस से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों की डांस परफॉर्मेंस के बाद क्लब के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी अपनी परफॉर्मेंस दी। अपने देश प्रेम को व्यक्त करने के लिए क्या बच्चे क्या बुर्जुग सभी ने अपनी अपनी खास परफॉर्मेंस देकर पूरे मॉल में देश भक्ति का समा बांध दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्प्रिंग डेल कॉलेज की डायरेक्टर रीता खन्ना मौजूद रहीं और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनना बड़े ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा मोटिवेजर्स क्लब बुजुर्गों और युवाओं के बीच बढ़ती दूरी को कम करने का कार्य बखूबी कर रहा है इस तरह से किए गए बेहतरीन कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। हमारे स्कूल से तमाम बच्चे निकले जिन्होंने तमाम अलग अलग फील्ड में अपना नाम रौशन किया लेकिन मेरी जानकारी में सिर्फ गौरव ही है जिन्होंने सामाजिक कार्य में एक अलग पहचान बनाई और हमारे समाज में लगातार सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

शालीमार गेटवे मॉल के डायरेक्टर कुनाल सेठ ने इस बुज़ुर्ग और युवा की साझा प्रस्तुती की सराहना करते हुए कहा कि हमे बेहद खुशी है की हम इस जश्न ए आजादी कार्यक्रम के भागीदार बने। मोटिवेजर्स क्लब के वरिष्ठजनों की ऊर्जा देखते बनती है और हम इस तरह के सामाजिक और सोशल इवेंट्स को आगे भी बढ़ावा देते रहेंगे।

लोगों ने जश्न ए आजादी थीम को बखूबी किया फॉलो

क्योंकि जश्न ए आज़ादी का मौका है तो ऐसे में सभी ने थीम को फॉलो करते हुए खुद को ड्रेसअप भी किया। जहां पुरुषों ने हाथों में तिरंगा लिया वहीं महिलाओं ने अपने हाथों में तिरंगी चूड़ियां तो कुछ तिरंगे दुपट्टे में नज़र आईं। और क्योंकि सभी ने थीम को बखूबी फॉलो किया था तो ऐसे में बेस्ट थीम बेस्ड ड्रेस्ड का कंपटीशन कराया गया। जिसमे मोटिवेजर्स क्लब की मेंबर रेनू रस्तोगी विजेता रहीं. कार्यक्रम को और रोमांचक बनाने के लिए वहां मौजूद लोगों के लिए क्विज प्रतियोगिता, गेस द स्लोगन, गेस द पिक्चर समेत कई अन्य गेम्स भी कराए गए.

ड्राइंग कंपटीशन फॉर किड्स

मॉल में मौजूद बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया जिसमें उन्हें आजादी और देश प्रेम की थीम पर स्केच बनाने को कहा गया। जिसमे सबसे आकर्षक और मनमोहक स्केच बनाकर अधिरा सिंघल अनुष्का यादव और आयुष्मान शुक्ला विजेता बने। गेस द स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता में वहां मौजूद तमाम लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें अधिक सवालों का सही जवाब दित्या शर्मा, आयुष मान और राजदीप यादव विजेता रहे. क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने सभी को बधाई देते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस का जश्न आज से शुरू हुआ है ये कई दिनों तक चलते रहेगा इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपना योगदान दिया साथ ही और लोगों को भी प्रेरित कर के एक अच्छा सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में अंकित छाबड़ा, सौम्या सिंह, आस्था सिंह , प्रगति पांडे, रचित सिंह और करन मेहरोत्रा सहयोगी रहे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.