पीएम मोदी ने लाल किले के भाषण में पढ़े आम जनता के संदेश, जानें समृद्ध भारत के लिए क्या सुझाव आए

0 54

नई दिल्ली: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बना रहा है. पीएम मोदी ने आज लाल किले पर 11वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. इस दौरान लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने आम लोगों के संदेश पढ़े. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे देश के सामान्य नागरिकों ने हमें अमूल्य सुझाव दिए हैं. मैं समझता हूं, जब देशवासियों की इतनी विशाल सोच हो, उनके इतने बड़े सपने हों, देशवासियों की बातों में जब संकल्प झलकते हों, तब हमारे भीतर एक नया दृढ़ संकल्प बन जाता है, हमारे मन में आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर पहुंच जाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत-2047 सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं. इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है, देश के कोटि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं और मुझे प्रसन्नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने ‘विकसित भारत-2047’ के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का 2047 का लक्ष्य हम पूरा करके रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नीति सही होती है, नीयत सही होती है और पूर्ण समर्पण से राष्ट्र का कल्याण मंत्र होता है तो निश्चित परिणाम हम प्राप्त करके रहते हैं.हमारा एक ही संकल्प होता है ‘नेशन फर्स्ट’. मेरा भारत महान बने, इसी संकल्प को लेकर हम कदम उठाते हैं.

ये भारत का स्वर्णिम युग है- PM मोदी
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत का स्वर्णिम युग है. यह अवसर हमे जाने नहीं देना है. हर सेक्टर में नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है. हमारे सीईओ दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. अंतरिक्ष सेक्टर पर भी हमारा जोर है. वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा. विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.