कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ , 25 हजार इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, अरेस्ट

0 68

कुशीनगर: कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में लमूहा शिव मन्दिर नहर पटरी के पास बुधवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें 25000 रुपए के इनामिया बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया है। पकड़ा गया बदमाश शातिर चोर है। पुलिस को कई दिनों से छका रहा था।उसके कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी के उपकरण, चोरी की मोटरसाइकिल और 19600 रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

जिला पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में कोतवाली पडरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम थाना पडरौना क्षेत्रान्तर्गत लमूहा शिव मन्दिर नहर पटरी के पास घेराबन्दी लगाकर चेकिंग कर रही थी। आधी रात के बाद चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति कुछ दूर पहले ही रुक गया और लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। जिससे वह घायल होकर गिर गया। उसकी पहचान छोटे खरवार पुत्र सुखल खरवार निवासी अमडरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के रुप में हुयी l उसे गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, चोरी करने के उपकरण, एक लोहे का पिलास, लोहे की सुम्ही, संडसी, हथौडी, हेक्सा ब्लेड, पेंचकस, मोबाइल व 19600 रुपये नगद बरामदग किए गए हैं। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया ।

पहले से दर्ज है सात मुकदमे

मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर चोर पर पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चार रामकोला और तीन पडरौना कोतवाली में है। आठवां मुकदमा पडरौना कोतवाली में दर्ज हुआ है।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला,

स्वाट प्रभारी दरोगा आलोक कुमार यादव, दरोगा विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली, धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ, सचिन दिवाकर, हवलदार सनातन सिंह, संतोष सिंह, रणजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, संदीप भास्कर,

अखिलेश यादव, अजीत राय, सिपाही शिवानंद सिंह, ऋषि पटेल,

नरेन्द्र यादव, मनोज यादव, अनिल यादव और पंकज यादव।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.