मुंबई। मुंबई (Mumbai) में चलती बस (bus) में नशे में धुत एक यात्री (drunk passenger) का ड्राइवर (Driver) से झगड़ा हो गया तो उसने बस का स्टेयरिंग (steering) पकड़ लिया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और दस लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें से तीन की मौत हो गई,जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
बेस्ट की यह बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी। शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस चालक से झगड़ा हो गया। जब बस लालबाग स्थित गणेश टॉकिज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टेयरिंग पकड़ लिया, जिससे वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया।
उन्होंने बताया कि बस ने दो मोटरसाइकिल और एक कार तथा कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। फिलहाल हादसे के प्रभावित लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। उधर घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने नशे में धुत यात्री को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।