पक्षपाती नहीं कानूनवादी चाहिए सरकार की नीति, बहराइच बवाल पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा

0 79

Mayawati Reaction on Bahraich Dispute: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल में एक युवक की मौत और उसके बाद हुई हिंसा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार और प्रशासन की नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होनी चाहिए। उन्‍होंने बहराइच में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति के नियंत्रण से बाहर जाने पर चिंता जताई और कहा कि शांति व्‍यवस्‍था सरकार की पहली जिम्‍मेदारी है। यदि यह जिम्‍मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी भी नहीं होती।

मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्‍स’ पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक दो ट्वीट में अपनी प्रतिक्रिया दी। मायावती ने लिखा- ‘ यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए ताकि सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।’

मायावती ने आगे लिखा, ‘ साथ ही, त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गयी होती तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चैन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करे।’

बता दें कि बहराइच में अब माहौल सामान्‍य हो रहा है। आज सीएम योगी लखनऊ में बहराइच बवाल में मारे गए युवक के परिवारीजनों से मुलाकात कर सकते हैं। बहराइच में फिलहाल बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है और इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन बंद रखा गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.