रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक अपने दोस्त के साथ जांजगीर चापा में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई और उसकी लाश बिलासपुर के चिल्हाटी गांव में पड़ी मिली। मरने वाले युवक की पहचान टीकाराम केंवट के तौर पर हुई है। टीकाराम बलौदाबाजार का रहने वाला था। पुलिस को लड़की के पिता, भाई और जीजा समेत पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है। डजा
टीकाराम अपने एक दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। मगर इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने दोनों को मेल-मिलाप करते पकड़ लिया। लड़की के घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए दोस्त के साथ भी मारपीट हुई तो वो वहां से जान बचाकर भाग आया, लेकिन टीकाराम मौके से फरार नहीं हो पाया। मगर टीकाराम की इस बीच मौत हो गई। पचपेड़ी पुलिस को रविवार को पचपेड़ी के जंगलों में खून से सनी हुई लाश मिली तो छानबीन तेज हुई। लाश के बाद एक मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद हुई। इसके बाद टीकाराम के घरवालों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने बड़े भाई की बाइक लेकर अपने दोस्त दीपक के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।
बताया जा रहा है कि प्रेमिका के घरवालों ने उसे ऐसा करने से पहले भी मना किया था, लेकिन टीकाराम नहीं माना। दुबारा मिलने जाने पर उसे पकड़ लिया और उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें उसकी जान चली गई। हत्या के बाद लड़की के घरवालों ने लाश को जंगल में फेंक दिया। पुलिस को लड़की के पिता, भाई और जीजा समेत पांच लोगों पर हत्या में शामिल होने का शक है। मृतक के घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह होने के कारण हिरासत में लिया है।