संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर पाकिस्तान ने बोला एक और झूठ, अबकी बार सांसद राजीव शुक्ला ने जोरदार तरीके से लताड़ा

0 17

वाशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान की उस समय किरकिरी हुई है, जब UNGA की चौथी समिति को संबोधित करने के लिए पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता और वरिष्ठ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान द्वारा की जा रही टिप्पणी को गलत ठहराया और पाकिस्तान के प्रयासों की आलोचना की।

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार कश्मीर के मुद्दे को अनावश्यक रूप से उठाने के साथ-साथ गलत तरीके की जानकारी और तथ्य पेश करता है। इस तरह की हरकतों से पाकिस्तान का भला होने वाला नहीं है। राजीव शुक्ला ने कहा कि गलत जानकारी फैलाकर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में इस मंच का इस्तेमाल एक बार फिर से झूठ और फर्जी जानकारी फैलाने के लिए किया है। भारत उसके इस प्रयास की निंदा करता है और ऐसे मंचों का इस्तेमाल कश्मीर जैसी महत्वपूर्ण समस्या के लिए न करने की नसीहत देता है।

राजीव शुक्ला ने कहा कि झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाना पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल की आदत बन गई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे भारत की ओर से स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि वास्तविक लोकतांत्रिक देश अलग तरीके से काम करते हैं। हाल ही में हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव जमीन कश्मीर के लोगों की उम्मीद के अनुसार हुए हैं और वहां स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोगों ने रिकार्ड मतदान किया है। इसको लेकर पाकिस्तान अब चाहे जितना भी झूठ फैला ले, उससे जमीनी हकीकत नहीं बदलने वाली है।

पाकिस्तान को नसीहत देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस मंच का इस्तेमाल अपने विभाजनकारी व राजनीतिक एजेंडे को बढ़ाने के बजाय रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए करें, तो उससे पाकिस्तान का भला हो सकता है। भारत-पाकिस्तान द्वारा दी जा रही फर्जी और भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ से मिलकर काम करता रहेगा। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने भारत से गए 12 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो भारत का पक्ष रखने के लिए वहां गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.