आज आखिरी उड़ान भरेगी विस्तारा….कल से एयर इंडिया में हो जाएगी विलय

0 41

नई दिल्ली: टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी वाली एयरलाइंस कंपनी विस्तारा सोमवार को अपनी आखिरी फ्लाइट ऑपरेट करेगी। दरअसल, समूह की ही एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के साथ विस्तारा का मर्जर (विलय) होने जा रहा है। विस्तारा 11 नवंबर को एविएशन की दुनिया को हमेशा के लिए TA-TA कहने जा रही है। विस्तारा-एयर इंडिया मर्जर से सिंगापुर एयरलाइंस को नई इंटीग्रेटेड एयरलाइन में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल हुई है। अब ऑपरेशन पूरी तरह, एयर इंडिया के तहत इंटीग्रेट हो गया है।

विस्तारा ने दिया है ये अपडेट
विस्तारा ने अपने कस्टमर्स को अपडेट करते हुए जानकारी दी है कि क्लब विस्तारा ने एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स के साथ हाथ मिलाकर महाराजा क्लब बनने का फैसला किया है। कृपया ध्यान दें कि नए साइन-अप सहित आपके खाते तक पहुंच उपलब्ध नहीं होगी। आप 12 नवंबर के बाद https://airindia.com पर अपने खाते तक पहुंच सकेंगे। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम आपको दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दोनों लॉयल्टी प्रोग्राम को मिला रहे हैं।

फुल सर्विस कैरियर 17 सालों में पांच से घटकर एक
खबर के मुताबिक, हालांकि, एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि हालांकि विस्तारा 12 नवंबर से बंद हो जाएगी, लेकिन इसके विमान, मार्ग और चालक दल कम से कम मार्च तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे। 11 नवंबर को जब विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो रहा है, तो भारत में फुल सर्विस कैरियर यानी एयरलाइंस की संख्या पिछले 17 सालों में पांच से घटकर एक रह गई है। यह बदलाव 2012 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों के उदारीकरण के बाद हुआ है। इसके चलते ही विस्तारा और दूसरी विदेशी-निवेश वाली एयरलाइनों की स्थापना हुई।

ट्रैवल इंश्योरेंस का क्या होगा
अगर आपने पहले से विस्तारा में बुकिंग के समय ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदा था तो यह एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर के दौरान भी वह वैलिड रहेगा। इसके अलावा अगर आपके पास 11 नवंबर 2024 को या उससे पहले यात्रा के लिए विस्तारा के साथ मौजूदा बुकिंग है, तो आपकी बुकिंग पर कोई प्रभाव या बदलाव नहीं होगा। 12 नवंबर 2024 के बाद की यात्रा के लिए, फ्लाइट्स एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएगी। एयरलाइन ने 12 नवंबर 2024 से विस्तारा पर यात्रा के लिए बुकिंग पहले ही बंद कर दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.