ट्रंप से मिली करारी हार के बाद भी राष्ट्रपति बनेंगी कमला हैरिस! अमेरिका में उठी मांग

0 28

Kamala Harris For US President: अमेरिका में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। वहीं, डेमोक्रेट्स की उम्मीदवार कमला हैरिस को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनावी नतीजों के बाद अब यह साफ हो चुका है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। हालांकि, हार के बाद भी कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाने को लेकर मांग उठ रही है। डेमोक्रेट्स के कई नेता यह मांग कर रहे हैं कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस्तीफा देकर बाकी के बचे हुए कार्यकाल के लिए कमला हैरिस को राष्ट्रपति बना देना चाहिए।

बता दें कि उपराष्ट्रपति के पूर्व कम्युनिकेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने अपने एक बयान में कहा है कि कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का मौका दिया जाए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इससे देश और दुनिया में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। जमाल सिमंस रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर सुझाव देने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “जो बाइडेन अपने कार्यकाल में कई अद्भुत कार्य किए हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए। अगले 30 दिनों के भीतर वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर कमला हैरिस को देश का राष्ट्रपति बना दें”।

“बाइडेन को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए”
वहीं जमाल सिमंस के बातों पर जोर देते हुए डेमोक्रेट्स के एक और नेता एंडी ओस्ट्रोय ने भी इस मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से 1000 प्रतिशत सहमत हूं… जो बाइडेन को अपने पद से इस्तीफा देते हुए कमला हैरिस को 47वां राष्ट्रपति बना देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘चलो कम से कम अमेरिका को ओवल ऑफिस में एक महिला को रखने की अनुमति तो दें, भले ही केवल ढाई महीने के लिए ही क्यों न हो’।

कमला हैरिस को मिले कितने वोट?
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां चुनाव जीतने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत थी। लेकिन इस चुनाव में शानदार वापसी करते हुए रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप करीब 312 इलेक्टोरल वोट जीतने में सफल रहे. वहीं, डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस केवल 266 वोटों पर ही सिमट गईं. इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी ने सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.