देहारादून: कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। देर रात इनोवा कार की एक कंटेनर से भिड़ंत हो गई। कार पहले कंटेनर से टकराई और फिर उसके बाद पेड़ से टकरायी। कार में 7 लोग सवार थे। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और एक घायल है, जिसे उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में महिला और पुरूष दोनों शामिल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि कार किशन नगर चौक की ओर से आ रही थी। कार की रफ्तार तेज थी तेज रफ्तार कार ने ओएनजीसी चौक पर कंटेनर को टक्कर मारी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार संतुलन नहीं कर पायी और टक्कर के बाद कार का बोनट कंटेनर में ही चिपक गया। टकराने के बाद कार गलत दिशा की ओर मुकड़ गई और करीब 100 मीटर दूर जाकर एक पेड़ से टकरा गयी।
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जिस कारण कार में बैठे किसी के भी जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं बची। पुलिस ने हादसे के बाद कंटेनर को जब्त कर लिया है और कार्रवाई कर रही है। इस हादसे में 3 युवक और 3 युवतियां हादसे का शिकार बन गई।
मृतकों की हुई पहचान
कार में यात्रा कर रहे मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में जीएमएस रोड निवासी 19 साल के गुनीत, वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के 23 साल के कुणाल के रूप में हुई है। इसके अलावा तिलक रोड निवासी 23 साल की नव्या गोयल, कालिदास रोड निवासी 24 साल के अतुल अग्रवाल, कांवली रोड निवासी 20 साल की कामाक्षा और राजपुर रोड निवासी ऋषव जैन के रूप में हुई है।