अनिल अंबानी की नहीं कम हो रहीं मुश्किलें, शुरू हो सकती है कार्यवाही

0 15

नई दिल्ली: एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब कुछ ही दिन पहले उनकी कंपनी रिलायंस पावर को लेकर अच्छी खबर आई ही थी कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने उनकी टेंशन बढ़ा दी. दरअसल, SECI ने अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को शोकेज नोटिस भेजा है. सेकि ने नोटिस जारी कर सवाल किया है कि कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

यह नोटिस ऐसे समय में भेजी गई है जब कंपनी की सब्सिडयरी पर क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट की बोली में विदेशी बैंक गारंटी सहित फर्जी दस्तावेज जमा किए जाने के आरोप लगे हैं. इस खबर के बाद से रिलायंस पावर के शेयर में गिरावट का दौर जारी है, जिससे कंपनी और अनिल अंबानी को मोटा नुकसान हो रहा है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक SECI ने नोटिस में इस बात पर जोर दिया है कि बार-बार फेक डाक्यूमेंट्स जमा कर टेंडर प्रक्रिया को कमजोर करने और अनुचित लाभ प्राप्त करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था. हालांकि, रिलायंस पावर ने इस पर प्रतिक्रया नहीं दी है. फेक डाक्यूमेंट्स के मामले में रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडयरी रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को SECI के टेंडर में हिस्सा लेने से 3 साल के लिए बैन कर दिया गया है.

यह मामला SECI की तरफ से आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत 1,000 मेगावाट/ 2,000 मेगावाट घंटे की एकल आधार वाली बीईएसएस परियोजनाओं की स्थापना के लिए जारी किए गए चयन के लिए अनुरोध (आरएफएस) से संबंधित है. गड़बड़ी ई-रिवर्स नीलामी के बाद पाए जाने की वजह से SECI को निविदा प्रक्रिया रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में रिलायंस पावर का मुनाफा 2,878.15 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को पिछले साल 2023-24 की दूसरी तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.