PM मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रुके रहे, दिल्ली वापसी में देरी

0 27

नई दिल्ली: झारखंड में चुनावी रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोकना पड़ा. इससे उनकी दिल्ली वापसी में कुछ देरी हुई.

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर से दिल्ली लौटने के लिए विमान में बैठे थे. सीनियर पायलट ने टेकऑफ में तकनीकी दिक्कत आने के बाद उसकी सूचना एटीसी और हेडक्वार्टर को दी.सीनियर पायलट से पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही पीएमओ ने को-ऑर्डिनेट किया. दिल्ली से वायुसेना का विमान देवघर भेजा जा रहा है. विमान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया. आदिवासी समाज वो है, जिसने देश की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों साल की लड़ाई को नेतृत्व दिया.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में आदिवासी इतिहास के अनमोल योगदान को मिटाने की कोशिशें की गईं. इसके पीछे भी स्वार्थ से भरी सियासत थी. सियासत ये थी कि देश की आजादी के लिए सिर्फ एक ही दल को श्रेय दिया जाए. मगर, अगर एक ही दल, एक ही परिवार ने आजादी दिलाई है तो भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन क्यों हुआ था? संथाल क्रांति क्या थी? कोल क्रांति क्या थी?

प्रधानमंत्री ने कहा, संस्कृति हो या फिर सामाजिक न्याय, एनडीए सरकार का मानक अलग है. मैं इसे भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि एनडीए का सौभाग्य मानता हूं कि हमें द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाने का मौका मिला. वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं. आज जिस पीएम जनमन योजना में अनेक काम शुरू हुए हैं, उसका श्रेय भी राष्ट्रपति मुर्मू को ही जाता है.

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने आदिवासी विरासत के लिए अनेक कदम उठाए हैं. आदिवासी कला और संस्कृति के लिए समर्पित अनेक लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रांची में भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर विशाल संग्रहालय की शुरुआत की है. भारत की पुरातन चिकित्सा पद्धति में भी आदिवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान है. इस धरोहर को सुरक्षित करने के साथ ही भावी पीढ़ी के लिए नए आयाम भी जोड़े जा रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.