गुयाना में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

0 18

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब गुयाना पहुंच गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को 56 सालों में पहली बार गुयाना का दौरा करने वाले पहले पीएम बने हैं। इसके साथ ही जॉर्जटाउन पहुंचने पर उनका हार्दिक एवं औपचारिक स्वागत किया है। गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनका तहे दिल से स्वागत करते नजर आए है।

बता दें कि साल 2020 में गुयाना में तेल और गैस की खदानों की खोज के बाद इसकी GDP सालाना लगभग 40% की दर से बढ़ रही है। इसके वजह से ये व्यापार और इंवेस्टमेंट का केंद्र बनता जा रहा है। ऐसे में गुयाना यात्रा के दौरान PM मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के बीच एनर्जी और रक्षा संसाधनों से संबंधित डील होने की पूरी उम्मीद है।

जी20 देशों में सफल अनुभवों का हवाला देते हुए

जी20 देशों में सफल अनुभवों का हवाला देते हुए नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि अगर प्रौद्योगिकी को समावेशी रूप से लागू किया जाए तो ये नई नौकरियां पैदा कर सकती है। स्वास्थ्य और शिक्षा के परिणामों को बेहतर बना सकती है और लोकतांत्रिक शासन में नागरिकों का भरोसा बना सकती है। दरअसल प्रौद्योगिकी बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रही है। अगर इसे समान रूप से लागू किया जाए तो ये हमें विकास को बढ़ाने, असमानता को कम करने और विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करती है।

अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में पीएम मोदी आखिरी यात्रा पर गुयाना पहुंचे

अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में पीएम मोदी आखिरी यात्रा पर गुयाना पहुंचे हैं। इसके बाद वो भारत लौट आएंगे। यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुयाना के 40% भारतीय मूल आबादी पर भी इस विशेष बैठक मे चर्चा करेंगे और कैरिकॉम-इंडिया शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी को गुयाना में कैरेबियाई देश डोमिनिका अपने सर्वोच्च सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से भी सम्मानित करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.