मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) ने बड़ी बढ़त बना ली है। महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 200 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
रुझानों के अनुसार, भाजपा ने 127 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि शिवसेना 54 और एनसीपी 35 सीटों पर बढ़त बनाई है। इसके अलावा, महाविकास आघाड़ी में शामिल दल कांग्रेस और एससीपी 33 सीटों पर और शिवसेना उद्धव गुट ने 18 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। हालांकि, कुल मिलाकर महायुति के साथ उनकी टक्कर काफी कड़ी बनी हुई है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं। जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है।