IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की DGP, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिया था पद से हटाने का निर्देश
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर बहाल कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई। चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटा दिया गया था। और उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा को डीजीपी नियुक्त किया गया था। महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के प्रमुख नाना पटोले की मांग के बाद शुक्ला को पद से हटाया गया था।
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लागू की गई आदर्श आचार संहिता चुनावी प्रक्रिया पूरी होने और परिणामों की घोषणा के साथ ही सोमवार को समाप्त हो गई इसलिए सरकार ने शुक्ला की अनिवार्य छुट्टी की अवधि समाप्त कर दी है और उन्हें डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार संभालने को कहा गया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस ने आईपीएस अधिकारी पर लगाए ये आरोप
फिलहाल यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही, चुनाव आयोग से आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने बीते सोमवार को चुनाव आयोग से मांग रखी कि वह उल्लंघन का गंभीरता से संज्ञान ले और शुक्ला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे।
अतुल लोंढे ने दावा किया कि रश्मि शुक्ला ने फडणवीस से उस समय मुलाकात की, जब आदर्श आचार संहिता लागू थी। आरोप है कि शुक्ला ने 23 नवंबर की शाम को फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की थी, जिस दिन मतों की गिनती हो रही थी।
प्रयागराज से है गहरा नाता
महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला राज्य की सबसे सीनियर आईपीएस अफसर हैं। वह तीन साल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहीं। जून में उनका रिटायरमेंट था, लेकिन उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है। रश्मि शुक्ला का नाता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रहा है। उन्होंने प्रयागराज से ही अपनी पढ़ाई लिखाई की है। प्रयागराज से ही उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। वह 24 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं थीं। रश्मि शुक्ला की शादी उदय शुक्ला से हुई है। उदय वर्तमान में मुंबई में आरपीएफ में कार्यरत हैं।