संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

0 21

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मस्जिद कमेटी की मांग पर कल सर्वोच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजीव कुमार की बेंच सुनवाई करेगी। मस्जिद कमेटी की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि 19 नवंबर को मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका संभल कोर्ट में दाखिल हुई। उसी दिन सिविल जज, सीनियर डिवीजन ने मामले को सुना तथा बिना मस्जिद कमेटी का पक्ष सुने सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त कर दिया।

इस दौरान एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए 19 नवंबर की शाम पहुंच भी गए और 24 नवंबर को फिर सर्वे हुआ। जिस तेजी से ये सारी चीजें हुईं, उससे लोगों में शक फैल गया और वे अपने घर से बाहर निकल आए। इसके बाद भीड़ के उग्र हो जाने के बाद पुलिस फायरिंग हुई तथा 6 लोगों की जान चली गई।

अदालत में पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट
बता दें कि संभल में कल जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है, इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है। हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा ने शुक्रवार को अदालत में सुनवाई और एडवोकेट कमिश्नर द्वारा जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुस्लिम पक्ष को जवाब देना है। उसके बाद हम प्रत्युत्तर देने की तैयारी करेंगे। मुस्लिम पक्ष के जवाब देने के बाद ही हम अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी है। हमारे पास अपना पक्ष साबित करने के पूरे सुबूत हैं जिन्हें हम कल अदालत में पेश करेंगे।

इसी बीच मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार शाम संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि संभल में हुई हिंसा में मारे गए चार लोगों के परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए हैं। एक घायल का इलाज मुरादाबाद में किया जा रहा है। उसके परिजन ने मुरादाबाद में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि संभल में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। सिर्फ संभल ही नहीं बल्कि मुरादाबाद मंडल के सभी पांच जिलों में सतर्कता बरती जा रही है। इस सवाल पर कि संभल में पिछले रविवार को हुई हिंसा में कितना नुकसान हुआ है, इसके जवाब में मंडल आयुक्त ने कहा कि नुकसान का आकलन अंतिम चरण में है।

शहर में शांति बनाने की अपील
इसी बीच शाही जामा मस्जिद के इमाम आफताब हुसैन वारसी ने उम्मीद जताई कि संभल में जल्द ही पहले की ही तरह अमन कायम होगा। उन्होंने कहा कि अल्लाह अमन शांति कायम रखें जैसे पहले थी। मुझे उम्मीद है कि सब जल्दी ही सही हो जाएगा। संभल के शहर काजी कारी मोहम्मद अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि मैं संभल के लोगों से अपील करता हूं कि सभी लोग अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज पढ़ें। शहर में आसपास के गांव से और बाहर से आने वाले लोग अपने-अपने इलाके की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि संभल में जल्द ही अमन शांति कायम हो। हमने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि कोई भी गिरफ्तारी कानून के खिलाफ ना हो।

19 नवंबर को भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया है उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। पिछले रविवार को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि शहर में हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं, लेकिन मस्जिद के पास के बाजारों में कारोबारियों का दावा है कि घटना के बाद से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.