नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज वे पीएम इंटर्नशिप स्कीम का शुभारंभ करने वाले हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के करीब 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्लान है। इस पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 21 से 24 साल के युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इस इंटर्नशिप के दौरान 12 वीं पास करने वाले युवाओं को हर महीने 5000 रुपये स्टाइफंड के रुप में दिए जाने वाले है।
आपको बता दें कि इस साल के केंद्रीय बजट को पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं और छात्रों के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया था। इस योजना की मदद से इन युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्राप्त होता है और इस इंटर्नशिप से उनके रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना ?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया एक अभियान है। इस योजना के अंतर्गत, देश के कुल 10 लाख युवाओं को आने वाले 5 सालों में 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को वास्तविक वर्क इंवारमेंट में प्रोफेशनल एक्सपीरियंस प्रदान करना है। इसके कारण युवा नई स्किल सीख सकते हैं और भविष्य में रोजगार के अवसर मिलने पर इस अनुभव का इस्तेमाल कर सकते है।
पीएफ इंटर्नशिप योजना में रजिस्टर करवाने के बाद आपको कंपनियों में उपलब्ध इंटर्नशिप के बारे में जानकारी खोजना होगा और अपने इंटरेस्ट के अनुसार आवेदन करना होगा। कंपनियां इस स्कीम के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों से सीधा संपर्क करेगी। इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू की प्रक्रिया की जाएंगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आखरी तारीख 12 अक्टूबर 2024 थी।
किस सेक्टर में मिलेगी इंटर्नशिप?
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आईटी, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, रिटेल, मीडिया, बैंकिंग और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकता है। इसके माध्यम से उम्मीदवार को अलग अलग इंडस्ट्री में काम करना का अनुभव मिलेगा।