श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला कर दिया है। कायरता दिखाते हुए इस बार आतंकियों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिपाल त्राल में हमला किया है। आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के एक जवान पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी से जवान घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल सेना ने फायरिंग करने वाले आतंकी की तलाश शुरू कर दी है।
आतंकियों की फायरिंग में घायल हुए प्रादेशिक सेना के जवान की पहचान देलहैर मुश्ताक पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी के रूप में हुई है। घायल जवान सोफीगुंड खांगुंड का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह उत्तरी कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स में कार्यरत था और छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। इससे पहले भी आतंकी कायराना हरकत कर चुके हैं, इसी दौरान आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। घटना को लेकर सेना ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आतंकियों की फायरिंग में घायल हुए जवान के पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आपको बता दें कि आतंकियों की ओर से इस तरह की कायराना हरकत पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले बुधवार सुबह आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके थे और इनमें से एक ग्रेनेड फट गया था। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीर में आतंकी हमले से पहले जम्मू में सेना की चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके गए थे। इनमें से एक ग्रेनेड फट गया, हालांकि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षाबल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते उन्हें अपने साजिश में कामयाबी नहीं मिल पा रही है।