नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऑटो वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनने पर ऑटो वालों को पांच गारंटी दी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर ऑटो चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। बेटी की शादी में एक लाख की सहायता दी जाएगी। वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये दिए जाएंगे। ऑटो वालों के बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा।
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता ने कोंडली में ऑटो ड्राइवर नवनीत कुमार के घर पर लंच किया था। नवनीत ऑटो चालक ने आईएएनएस को बताया कि अरविंद केजरीवाल हमारे घर आए, इसकी हमें बहुत खुशी हुई। हमने उनके के लिए देसी खाना बनाया और उन्होंने वही खाया। उनके साथ घर परिवार वाली बातचीत हुई। हमने सोचा नहीं था कि हमारे दर्द को दर्द होने से पहले कोई जानेगा। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही निवारण कर दिया। उन्होंने कहा कि हम उनके परिवार के सदस्यों की तरह हैं। ऑटो चालक की पत्नी पूजा देवी ने आईएएनएस को बताया कि अरविंद केजरीवाल हमारे घर आए, हमें बहुत अच्छा लगा। अरविंद केजरीवाल हमारे घर आए हमें एक सपने जैसा लग रहा था। लेकिन वे हमारे घर आए और उन्होंने लंच किया।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”कल (सोमवार को) एक ऑटो चालक रमेश कुमार की कहानी सुनकर दिल खुश हो गया। उनकी बेटी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर टीचर बनने का अपना सपना पूरा किया है। ये बाबा साहब के उस सपने की जीत है जिसमें उन्होंने शिक्षा से गरीब परिवारों की तकदीर बदलने का सपना देखा था।”