नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रवि नाम के एक बॉडी बिल्डर पर गोलियां बरसा दीं। बुधवार रात बदमाशों ने उसे उस वक्त 5 गोलियों मारीं जब वह दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। रवि को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
त्रिलोकपुरी का रहने वाला रवि बॉडी बिल्डर होने के साथ जिम ट्रेनर है। वह बॉडी बिल्डिंग में कई अवॉर्ड जीत चुका है। रवि पर हमले का आरोप गोलू नाम के बदमाश पर है। रवि और गोलू के बीच करीब 15 साल से दुश्मनी है। पहले भी दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। रवि के परिवार में भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनका आपराधिक इतिहास है।
बताया जा रहा है कि रवि रात को एक पार्क में दोस्तों के साथ आग सेंक रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने वहां आकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रवि भी जख्मी हो गया। बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि रवि और गोलू के बीच पुरानी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटे हैं।