नई दिल्ली: दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर बुधवार की देर रात परेशान हो गए, जब मेटा सर्वर डाउन हो गया। जिससे व्हाटस्ऐप, फेसबुक, और इंस्टाग्राम यूजरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह समस्या क्यों आई फिलहाल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मेटा सर्वर से कनेक्ट वाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर सबसे पहले प्रोब्लम देर रात 11 बजे महसूस हुई। इसके तुरंत बाद ही यूजर्स ने इसकी कंप्लेंट करनी शुरू कर दी। देर रात तकरीबन 11:30 बजे तक यह समस्या रही।
वहीं सबसे ज्यादा परेशानी व्हाटस्ऐप यूजर्स हो महसूस हुई। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की। मेटा का सर्वर डाउन होते सोशल मीडिया X पर मेटा, व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ट्रेंड होने लगे। एक्स यूजर्स ने तरफ-तरफ के मीम पोस्ट कर किये। गौरतलब है कि मेटा के तीनों सोशल मीडिया दुनियाभर में मात्र 30 मिनट के ठप्प हुए थे, लेकिन इतनी ही देर एक्स पर लाखों की संख्या में पोस्ट किए गए। वहीं एक दूसरे यूजर मेटा के सीईओ की फोटो ट्वीट कर करते हुए लिखा कि व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद मार्क जकरबर्ग ठीक करते हुए।
देर तक सामान्य हुए सर्वर
बुधवार देर रात 11 बजे से तकरीबन एक घंटे तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप डाउन रहे, यह भारत में नहीं बल्कि कई देशों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन होने की खबरें आईं। यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी। 11: 45 बजे के बाद से धीरे धीरे तीनों ही प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहात तीनों सोशल मीडिया ऐप ठीक से काम कर रहे हैं।