अतुल सुसाइड केस: पूछताछ के डर से आरोपी निकिता सिंघानिया की मां और भाई घर से फरार

0 53

जौनपुर: जहां एक तरफ बेंगलुरु की कंपनी में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया उसकी मां, भाई और चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बेंगलुरु पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए जौनपुर पहुंच चुकी है। इधर खबर आ रही है पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी निकिता की मां और भाई घर से फरार हो गए हैं। कहा जा रही है कि, जौनपुर की कोतवाली इलाके के खोआ मंडी स्थित उनके मकान में ताला लगा हुआ है। ऐसा मानना है कि, आरोपी मां निशा सिंघानियां और भाई अनुराग सिंघानियां घर से फरार हो चुके हैं।

वहीं इंजीनियर अतुल सुभाष के परिवार ने उसके लिए न्याय और उसका उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने वैवाहिक जीवन में लंबे समय से तनाव, उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके ससुराल वालों और उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है।

इस घटना पर सुभाष के भाई विकास ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को न्याय मिले। मैं चाहता हूं कि इस देश में एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया हो जिसके जरिए पुरुषों को भी न्याय मिल सके। मैं उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं जो विधिक पद पर बैठे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, क्योंकि अगर यह जारी रहा तो लोग न्याय की उम्मीद कैसे कर पाएंगे।”

व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि न्याय की उम्मीद तभी की जा सकती है जब यह भ्रष्टाचार मुक्त हो, जब हर पक्ष को समान रूप से सुना जाए और तथ्यों के आधार पर दलीलें दी जाएं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘न्याय की उम्मीद तभी की जा सकती है जब तथ्यों के आधार पर निर्णय लिए जाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों का धीरे-धीरे न्यायिक प्रणाली से विश्वास उठना शुरू हो जाएगा। इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि लोग शादी करने से डरने लगेंगे। पुरुषों को लगने लगेगा कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो वे रुपये निकालने वाले ‘एटीएम’ बनकर रह जाएंगे।”

क्या है पूरा मामला

जानकारी दें कि बेंगलुरु में सुभाष का शव बीते सोमवार को मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के मंजूनाथ लेआउट इलाके में स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला था। सुभाष के चाचा पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे को रुपयों के लिए परेशान तथा प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी पत्नी तथा न्यायाधीश ने भी उसे अपमानित किया। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वह केस हार रहा था (जो उसकी पत्नी ने दायर किया था)। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। वे (पत्नी और ससुराल वाले) उससे लगातार रुपये मांग रहे थे। अपनी हैसियत के अनुसार वह बच्चे के भरण-पोषण के लिए उसे (पत्नी को) रुपये दे रहा था।”

शुरुआत में परिवार ने 40,000 रुपये प्रति माह की मांग की, बाद में इसे दोगुना कर दिया और फिर सुभाष से एक लाख रुपये देने को कहने लगे। कुमार ने आरोप लगाया कि सुभाष की पत्नी और उसके ससुराल वाले उनके भतीजे से बच्चे (सुभाष का चार वर्षीय बेटा) के भरण-पोषण के बहाने रुपये ऐंठ रहे थे। उन्होंने कहा कि इस उम्र के बच्चे को पालने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी भला? उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उसकी पत्नी ने यहां तक ​​कहा कि अगर वह यह रकम नहीं चुका सकता है तो उसे आत्महत्या कर लेनी चाहिए, जिस पर न्यायाधीश भी हंस पड़े। इससे उसे बहुत दुख पहुंचा।”

उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से ही सुभाष के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे ‘‘और आखिरी क्षण तक उसने हमें कुछ भी नहीं बताया।” कुमार ने कहा कि परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सुभाष ऐसा कुछ कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘सुभाष ने हर काम के लिए एक टाइम टेबल बना रखा था।” सुभाष की मौत के बाद उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.