न्यूयॉर्क : डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्हें किसी अपराध में दोषी ठहराया गया था। करीब छह महीने पहले लोअर मैनहट्टन की अदालत में ज्यूरी के फैसले के बाद यह पहचान बनी। अब, ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, बीते गुरुवार को वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में घंटा बजाकर ट्रेडिंग सत्र की शुरुआत करेंगे और टाइम मैगजीन द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल करेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि व्यवसायी से राजनेता बने ट्रंप का न्यूयॉर्क से खास रिश्ता रहा है, जिसमें उतार-चढ़ाव शामिल हैं। यह सम्मान उनकी दमदार वापसी को भी दिखाता है। ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद हार मानने से इंकार कर दिया था। नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी की है।
स्टॉक एक्सचेंज का दौरा और टाइम का सम्मान
ट्रंप न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार को दिन की ट्रेडिंग की औपचारिक शुरुआत किए। साथ ही, टाइम पत्रिका उन्हें 2024 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से सम्मानित करेगी। यह जानकारी चार लोगों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दी है, हालांकि टाइम पत्रिका ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
टाइम के अंतिम दावेदार
इस बार के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए ट्रंप के साथ अन्य प्रमुख नाम शामिल थे, जैसे – कमला हैरिस (अमेरिका की उपराष्ट्रपति), एलन मस्क (सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के मालिक), बेंजामिन नेतन्याहू (इजराइल के प्रधानमंत्री), प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट। डोनाल्ड ट्रंप को 2016 में व्हाइट हाउस में पहली बार चुने जाने के बाद भी टाइम का यह खिताब मिला था। ट्रंप की यह उपलब्धि न्यूयॉर्क के साथ उनके लंबे इतिहास का नया अध्याय जोड़ती है।
ट्रंप ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर व्हाइट हाउस में वापसी की है। ट्रंप के कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले चार लोगों के अनुसार, दिन के कारोबार की औपचारिक शुरुआत के लिए ट्रंप वॉल स्ट्रीट (जहां एनवाईएसई स्थित है) का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप को वर्ष 2016 में पहली बार व्हाइट हाउस के लिए निर्वाचित होने के बाद भी टाइम द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया था।