बिहार में आज कड़ी निगरानी के बीच BPSC की परीक्षा, राज्य में 912 सेंटर तैयार

0 38

बिहार: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को ओर से जारी शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज आयोजित होने जा रही है। इसके लिए बिहार में लगभग हर जिले में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ढाई घंटा पहले सुबह 9.30 बजे सेंटर पर बुलाया गया है और 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें, कि परीक्षा 12 बजे से शुरू होगी।

आयोग अध्यक्ष ने दी जानकारी
आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा के लिए 4 सेट में प्रश्न पत्र निकाले गए है। इसमे से किस सेट में परीक्षा होगी ये परीक्षा के शुरू होने से लगभग तीन घंटे पहले आयोग में लॉटरी द्वारा सभी डीएम को बताया जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तीन स्तरों पर जांच की जाएगी। इसके तहत 25 हजार सीसीटीवी द्वारा जांच की जाएगी और सभी सेंटर पर जैमर लगे होंगे। इतना ही नहीं सभी सेंटर पर अभ्यर्थियों के आइरिस और बायोमैट्रिक की भी जांच की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों से उनकी फोटो मंगवाई गई है, जिसके द्वारा भी उनकी जांच होगी। इस परीक्षा के दौरान साइबर और क्राइम युनिट भी सजग है। इसके साथ ही सरकार के स्तर पर भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की जाएगी, जिसके लिए ईओयू भी पुलिस को अलर्ट कर चुकी है।

जारी किए दिशा-निर्देश
आपको बताते चलें कि बीपीएससी की परीक्षा के लिए आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है। इसमें ये बात साफ कही गई है कि अभ्यर्थियों को सेंटर में ई-प्रवेश पत्र के साथ ब्लू या ब्लैक बॉल पॉइंट पेन के अलावा और कुछ भी लाने की इजाजत नहीं होगी और सभी को इसी पेन से अपने जवाब देने होंगे। किसी भी अन्य प्रकार या फिर पेंसिल के उपयोग को मान्य नहीं किया जाएगा। एक बार अंकित किए गए उत्तर को दोबारा अभ्यर्थि उत्तर को अंकित नहीं कर पाएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.