Weather Update: उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट जारी, घना कोहरा छाने की उम्मीद

0 47

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तापमान में गिरावट आई और सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। देश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी तेज हो रही है। हलांकि मौसम विभाग ने 2 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। और चेतावनी दी है कि राजधानी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की उम्मीद और पारा भी गिर सकता है। दरअसल विजिबिलिटी ना के बराबर ही रहने वाली है। जिससे आम जनजीवन पर प्रभावित पड़ सकता है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा चुका है, जो 4.5 डिग्री. के आसपास रहा है।

तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा
स्काईमेट मेट्रोलॉजी के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा। उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी तथा प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।”

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के बारे में भी कहा है कि यहां अभी बारिश जारी रहेगी। और अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। और आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप में बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण से तेलंगाना में भी मौसम में बदलाव हो सकता है। बता दें कि सुबह और रात में हल्की ठंड होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.