मणिपुर में बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, काम से लौट रहे थे घर

0 35

Bihar workers murdered in Manipur: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य में आएदिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला काकचिंग जिले का है, जहां पर दो प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले थे। फिलहाल, हमलावरों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।

काकचिंग पुलिस के अनुसार, इस वारदात को पंचायत कार्यालय के पास शनिवार की शाम करीब 5.20 बजे अंजाम दिया गया। सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) पुत्र मोहन सानी काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके साइकिल से अपने किराए के घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे, जो यादवपुर थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस ने के दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अब तक हत्या का मकसद पता नहीं चल सका है। बता दें कि मणिपुर 19 महीने से हिंसा की चपेट में है। जिसमें अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। जबकि हजारों परिवारों को अपना घर-बार छोड़कर रिलीफ कैंप में रहने को मजबूर हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.