पीएम मोदी के आदेश पर एक सेकेंड में इस्तीफा दे दूंगा; घूसखोरी के आरोप पर बोले मंत्री आशीष पटेल

0 26

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल के रविवार रात फेसबुक पर किए एक पोस्‍ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्राविधिक शिक्षा में विभागाध्‍यक्ष के पदों पर सीधी भर्ती की बजाए घूस लेकर प्रमोशन से पद भरे जाने के आरोपों को लेकर भड़के आशीष पटेल ने कहा है कि यह राजनीतिक तौर पर उन्‍हें खत्‍म कर देने की साजिश है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री जरूरत समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा ले। इसके साथ ही आशीष पटेल ने यह भी कहा है कि सबको पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे।

आशीष पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्‍ट में लिखा- ‘मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है। सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। मैं तो यहां तक कहता हूँ कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें।

उन्‍होंने आगे लिखा- ‘ सब को पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे।ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे। अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला। एक बात और, सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस) माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के सानिध्य में 2014 में एन डी ए का अंग बना था।’

पीएम मोदी के आदेश पर एक सेकेंड में छोड़ दूंगा मंत्री पद
मंत्री आशीष पटेल ने अपनी पोस्‍ट के अंत में लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड की देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न पहले पद की लालसा थी न अब है। उन्‍होंने कहा कि साजिश के तहत उन पर पैसे लेकर प्रमोशन जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.