Banner against BJP: ‘भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है’, जानिए क्या है मेरठ में लगे इस बैनर का सच ?
मेरठ मेडिकल पुलिस स्टेशन के बाहर लगा ‘भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है’ (Banner against BJP) बैनर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाने के बाहर लगा बैनर का यह मामला अब लखनऊ तक भी पहुंच गया है। थाने के बाहर लगे बैनर की तस्वीर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी इस ट्वीट किया है। तो वहीं, अब इस मामले में मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर सफाई दी है। दअसल, यह बैनर मेरठ पुलिस की तरफ से नहीं लगाया गया। बल्कि, पुलिस की छवि धूमिक करने के लिए कुछ असामाजित तत्वों द्वारा लगाया गया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला पूजा नाम की महिला से जुड़ा है. इंचोली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव की रहने वाली पूजा की चार साल पहले नौचंदी क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी अवधेश से शादी हुई थी. करीब सात महीने पहले पूजा के पति अवधेश की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। गढ़ रोड पर मेडिकल क्षेत्र में पति के नाम से दुकान है। आरोप है कि इस दुकान पर उसके ससुर और देवर का कब्जा है। पति की मौत के बाद ससुर और देवर उसे खाली नहीं कर रहे हैं। चार दिन पहले वह अपने भाई के साथ दुकान पर गई थी। इस दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
पुलिस के पास दुकान खाली करने गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा शुक्रवार (27 मई) को थाना मेडिकल पुलिस दुकान खाली करने आई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ कुछ बीजेपी कार्यकर्ता भी थे. पुलिस ने महिला के ससुर और देवर को भी थाने बुलाया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कोई बात नहीं हुई। इसके बाद थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को थाने से बाहर जाने को कहा. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। वहीं, सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता राजेश निगम, राहुल कस्तला, कुलदीप मसूरी समेत कई भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए.
इस दौरान उन्होंने अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. काफी देर हंगामे के बाद थाने पहुंचे सीओ सिविल लाइन देवेश कुमार ने भी समझाने का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर बैनर (Banner against BJP) लगा दिया। इसमें लिखा था, ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं को थाने में आने की इजाजत नहीं है’, इसके नीचे थाने का नाम भी छपा हुआ है. वहीं अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.