लखनऊ : उत्तर प्रदेश शीतकालीन विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागियों पर एक और तीखा हमला बोला। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर हमला बोला। इसके साथ ही जब प्रियंका गांधी फिलिस्तीनी बैग लेकर संसद पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि हम युवाओं को इजराइल भेजेंगे। रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी।
हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं, तो यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं। इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिए, जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
इजरायली राजदूत ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इजरायली राजदूत ने उनसे मुलाकात की, और उन्होंने कहा है कि वो यूपी से और अधिक युवाओं को इजराइल लाना चाहते हैं क्योंकि वे अच्छा काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमें इन युवाओं को बधाई देनी चाहिए क्योंकि वे देश और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सोमवार को जब प्रियंका गांधी लोकसभा पहुंचीं तो उनके द्वारा उठाया गया बैग काफी चर्चा में रहा। उसके पर्स पर लिखा था “फिलिस्तीन” कहा गया है कि प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के समर्थन में ऐसा किया। इसके बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।
बता दें कि इससे पहले शीतकालीन सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में गोरखपुर में कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मैनपुर में सोमवार को होने वाले उपचुनाव के कारण नेता विपक्ष अखिलेश यादव सम्मिलत नहीं हुए। मुख्य विपक्षी दल की ओर से विधायक मनोज पांडे और सत्तापक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी बात रखी। इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल से राजा भैय्या, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से उमाशंकर सिंह, सुहेलदेव राजभार भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से ओमप्रकाश राजभर बैठक में मौजूद रहे।