संभलः जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के संभल के श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) में आज मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। वहीं जिले में मंदिर और मूर्तियों के मिलने का सिलसिला फिलहाल जारी है। इसी क्रम में अब भगवान शिव का मंदिर मिलने के बाद अब राधा-कृष्ण का मंदिर मिला है। जिले के सराय तरीन इलाके में मंदिर मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
जानकारी दें कि, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में राधा-कृष्ण का मंदिर मिला है, जो कई वर्ष पुराना बताया जा रहा है। ये मंदिर अपहले बंद पड़ा हुआ था। वहीं इसके अहाते के गेट पर ताला लटका हुआ है। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि यह मंदिर सैनी समाज का है। यहां पहले सैनी समाज के लोग रहते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
हालांकि फिलहाल इस मंदिर में कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। जब मंदिर को खोला गया को अंदर हनुमान जी और राधा कृष्ण की मूर्तियां पाईं गईं थी। पुलिस टीम ने यहां पहुंच कर मंदिर को खुलवाया है।करीब 20 फिट के आसपास ऊंचाई में बने इस मंदिर में हनुमान जी की 4 फिट ऊंची मूर्ति और राधा कृष्ण की मूर्तियां हैं। वहीं मंदिर में सफाई करवाई जा रही है।
जानकारी मिली कि, पहले यहां पर चारों तरफ हिंदुओं के ही परिवार थे। लेकिन दंगों के बाद सभी ने डर कर पलायन कर लिया। तकरीबन 200 से ज्यादा परिवार यहां पर रहते थे जो यहां से चले गए वह कभी कभार यहां पर आते हैं।
पता हो कि इससे पहले यहां एक शिव और हनुमान मंदिर मिला था। शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में है। अदालत के आदेश पर किए गए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की जान चली गई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे।
फिलहाल जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की ‘कार्बन डेटिंग’ के वास्ते भारतीय पुरात्व सर्वे को पत्र लिखा है। जानकारी दें कि,‘कार्बन डेटिंग’ प्राचीन स्थलों से मिली पुरातात्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है। मामले पर प्रशासन ने कहा कि भक्तों ने मंदिर में आना शुरू कर दिया है और चौबीसों घंटे इसकी सुरक्षा की जा रही है।