ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की लापता लेडीज बाहर, ‘संतोष’ ऑस्कर में अपना डंका बजाने को तैयार

0 60

मुंबई: ऑस्कर 2025 की रेस से किरण राव की लापता लेडीज बाहर हो गई है। वहीं भारत की तरफ से ऑस्कर के रस के लिए चुनी गई पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ भी बाहर हो गई है। जबकि इंग्लैंड की तरफ से भेजी गई हिंदी फीचर फिल्म ‘संतोष’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है इसे फिल्म मेकर संध्या सूरी ने बनाया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ऑस्कर की लिस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्मों ने निराश किया। लिस्ट में भारत का नाम नहीं है लेकिन हिंदी फीचर फिल्म संतोष ऑस्कर में अपना डंका बजाने को तैयार है।

एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेज ने बुधवार 18 दिसंबर को ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल फिल्मों की अपनी लिस्ट जारी की जो 10 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। भारत की तरफ से ऑस्कर की रेस में हिस्सा लेने पहुंची दो फिल्मों के बावजूद इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं हो पाया है। लापता लेडीज और ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ दोनों ही फिल्में ऑस्कर की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

लेकिन भारत और हिंदी भाषा को चाहने वाले लोगों के लिए यह खुशी की बात है कि यूके की तरफ से भेजी गई एक हिंदी फिल्म ‘संतोष’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इस फिल्म की कहानी एक महिला पर आधारित है जिसे पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस में नौकरी मिलती है। महिला का नाम संतोष है जो एक दलित लड़की की निर्मम हत्या की जांच करती है और उस वक्त उसका सामना होता है रूढ़िवादी परंपराओं और अपराध जनित राक्षसों के साथ।

इस फिल्म में सुनीता राजवर ने भूमिका निभाई है। शहाना गोस्वामी ने संतोष का किरदार निभाया है, जो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर दलित लड़की के निर्मम हत्या की जांच करके एक बेहद उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का काम करती है। इस फिल्म में सुनीता राजवर ने भी एम भूमिका निभाई है, जो संतोष की जांच में काफी मदद करती है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली थी। यह फिल्म साल 2024 में आयोजित 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियम हुई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.