जम्मू कश्मीर: कुलगाम एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल…ऑपरेशन जारी

0 29

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सुरक्षाबलों एवं आतंकियों में मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं 2 सेना के जवान भी घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुलगाम के कद्देर गांव में आतंकियों एवं सुरक्षाबलों की तरफ से अब भी गोलीबारी जारी है। राज्य की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा आंतकियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। 2 दहशतगर्दों की सूचना पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। एनकाउंटर के दौरान पता चला कि इनकी संख्या और अधिक है।

आतंकियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं सेना को बड़ी सफतलता मिली है। 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। अब ऑपरेशन जारी है। अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताह से आतंकी गतिविधियों में कमी आई थी, इससे पहले आतंकी घटनाओं में काफी तेजी आई थी। जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। वहीं एक बार फिर से आतंकी समूह फिर से एक्टिव हो गए हैं।

बीते रोज एलओसी के पास अमरोही करनाह में सेना के साथ संयुक्त अभियान में 3.8 किलोग्राम हेरोइन, 4 पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद की गई थी। इस दौरान 7 नशा व अवैध हथियार तस्करों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया था। वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि नार्को-आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। जल्द अन्य गिरफ्तारियों की संभावना जताई थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें सामने आईं थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए थे। दो महीने पहले 28 अक्तूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इस ऑपरेशन के दौरान 3 आतंकी ढेर हो गए थे। उनके पास से सेना ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।

सेना के अधिकारी की तरफ से बताया गया कि सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनाई दी। जो सेना के वाहन पर चलाई गई थीं। इसके बाद सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी थी और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान चलाया था, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.