नई दिल्लीः संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सियासी पारा आसमान पर है। इस बीच भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल बालासोर से भाजपा सासंद संसद भवन की सीढ़ियों पर गिरकर लहुलुहान हो गए हैं। उनके सिर पर चोट लगी है।
सारंग का आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिससे उन्होंने अपना संतुलन खो दिया। वह सीढ़ियों पर गिर पड़े। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भाजपा सांसद ने कहा कि “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया… मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया…”
गौरतलब है कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह किए गए अपमान के खिलाफ कांग्रेस के आला नेताओं से सहित सभी सांसद आज संसद भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ शाह से मांफी की मांग की जा रही है। संसद भवन के छज्जे पर चढ़ कर इंडिया गठबंधन के दोनों सदनों के सासंदों का प्रदर्शन जारी है। अमित शाह और भाजपा के खिलाफ सभी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं हंगामे के मद्देनजर सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे देश में अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन की कॉल दी है। जिसके चलते आज पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सड़क से सदन तक भाजपा व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।