नई दिल्ली : संसद के प्रवेश द्वार पर भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर कांग्रेस और सत्ता पक्ष के सांसदों के बीच हुई झड़प में घायल भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से अस्पताल में मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि राहुल गांधी को इतना अहंकार नहीं पालना चाहिए और संसद से ही नहीं बल्कि लोकतंत्र को कलंकित करने के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने अहंकार में देश की संसद को गिरवी बनाकर रख दिया है। संसद में प्रवेश करने के दौरान जो हरकत उन्होंने की है। उससे देश की संसद ही नहीं, लोकतंत्र भी शर्मसार हुआ है। इसके लिए उनको संसद से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी आप अपने आप को क्या समझते हैं। राहुल गांधी आपके पिता, आपकी दादी और आपके परदादा का राज खत्म हो गया है। अब वह राज दोबारा आने वाला नहीं है। इसलिए आपको अपनी सोच बदलनी पड़ेगी। इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल के गांधी के अंदर इतना अहंकार भरा हुआ है। इस पर उनको सोचने की जरूरत है। पूरे देश में उनके कृत्यों के चलते पार्टी हार रही है और आगे भी देश में उसकी कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी के लोग राहुल गांधी को समझने की कोशिश करेंगे।
#WATCH | Delhi | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "I have met Pratap Sarangi and Mukesh Rajput. They are in pain. The country's Parliament has been shamed today and one person – Rahul Gandhi- is responsible for it. What does he think of himself? He must apologise to the nation,… pic.twitter.com/IONiZX5Szy
— ANI (@ANI) December 19, 2024
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र लोक लाज से चलता है। अगर राहुल गांधी इस तरह की अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे और इसी तरह की हरकतें किया करेंगे तो एक बार फिर देश की जनता उनको करारा जवाब देगी। आपको बता दें कि गुरुवार को संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की की। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ सांसदों ने उनसे इस घटना की जांच शुरू करने को कहा।