Delhi News: द्वारका DPS को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

0 174

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देशभर में लगातार स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी दिल्ली के डीपीएस (Dwarka DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल को उड़ाने वाला धमकी भरा मेल रात को आया था, दिल्ली पुलिस की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तुरंत मौके पर पहुंची। खबर मिलते हीं अलर्ट मोड पर, अधिकारियों ने तुरंत पुलिस कर्मियों, दमकल टीमों और बम निरोधक दस्तों को खतरे वाले स्थानों पर भेजकर कार्रवाई की गई। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं, स्कूल प्रशासन ने बताया कि आज क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलेंगी।

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से साउथ दिल्ली और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को ये धमकियां मिलीं थीं। पिछले कुछ महीनों से लगातार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसी तरह 14 दिसंबर को डीपीएस आरके पुरम (DPS RK Puram) समेत दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे ईमेल मिले थे।

दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने से धमकी
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार, 13 दिसंबर को राजधानी दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी लेनी शुरू कर दी थी। इससे पहले बीते नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। वहीं पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

इस मामले में दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा था कि हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.