जयपुर। जयपुर के अजमेर हाईवे पर हुए भयावह हादसे को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन इस दर्दनाक मंजर की गूंज अब भी लोगों के दिलों में गहरी है। शुक्रवार सुबह 5:44 बजे हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। 33 से ज्यादा लोग अब भी मौत को से संघर्ष कर रहे हैं। इस हादसे ने कई परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।
जब एक ट्रक ने LPG गैस से भरे टैंकर को टक्कर मारी, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका आग के भयानक गोले में बदल जाएगा। टैंकर से लीक हुई गैस ने आग को इतना विकराल बना दिया कि एक किलोमीटर तक हर चीज जलकर राख हो गई। हादसे में एक स्लीपर बस, हाईवे के किनारे की पाइप फैक्ट्री और 40 से ज्यादा गाड़ियां खाक हो गईं।
घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर जिंदगी बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हर गुजरते घंटे के साथ घायलों की हालत और गंभीर हो रही है। हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों की आंखें अब भी आंसुओं से नम हैं। अस्पताल के बाहर एक पिता अपनी बेटी की जलती हुई तस्वीरें दिखाकर बार-बार पूछ रहा है, “क्या मेरी बेटी नहीं बच सकती थी?”
हादसे के 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पीड़ित परिवारों के लिए यह गम का सिलसिला शायद कभी खत्म नहीं होगा। इस हादसे ने सिर्फ जानें नहीं लीं, बल्कि कई जिंदगियों को अधूरा और दिलों को हमेशा के लिए खाली कर दिया है।