पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत व 8 घायल

0 171

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 16 सैनिकों की जान चली गई है जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर क्षेत्र में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ।

बता दें कि किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा इलाका है खैबर पख्तूनख्वा जहां पर आए दिन हमले होते ही रहते हैं, और यहां हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। इसके साथ ही इन हमलों के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार तहरीक ए तालिबान को ठहराता रहा है। ये भी आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान के लड़ाकों को पनाह दे रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंदापुर ने कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के साथ बातचीत ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का एकमात्र सही तरीका है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता अली अमीन इमरान खान की माने जाते हैं।

पाकिस्तान में धमाके और हमले की जानकारी
इसके साथ ही पाकिस्तान में धमाके और हमले की जानकारी आम हैं। पहले भी पाकिस्तान में ऐसे कई बम ब्लास्ट हो चुके है। इससे पहले पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अशांत पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल भी हुए थे। बता दें कि इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। जिससे कई बच्चों की मौत हो गई थी।

बता दें कि दोषियों को सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए दो से 10 साल तक कारावास की सजा सुनाई गई है। बयान के मुताबिक, 14 व्यक्तियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी गई, जबकि अन्य को कम अवधि की सजा दी गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.