राहुल गांधी आज करेंगे परभणी का दौरा, पुलिस हिरासत में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से करेंगे मुलाकात

0 358

मुंबई: लोकसभा विपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा करने वाले है। राहुल गांधी इस दौरान पहले नांदेड़ जाएंगे और उसके बाद वे अपने स्पेशल विमान से परभणी जाएंगे। परभणी में वे कुछ दिनों पहले हुआ हिंसा के बाद पुलिस हिरासत में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी बताया है और उनके दौरे की आलोचना की है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राहुल गांधी का आज का पूरा कार्यक्रम दिखाया। राहुल गांधी सोमवार को आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार से मुलाकात करेंगे और इस घटना पर उन्हें दिलासा देंगे।

मुख्यमंत्री ने की घोषणा
हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान कहा था कि सोमनाथ सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया था। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में भी किसी भी तरह की हिंसा का कोई सबूत नहीं मिला है। देवेंद्र फडणवीस इस दौरान परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा भी कर चुके हैं।इसके बाद राहुल गांधी अब परभणी का दौरा कर रहे है, जो बीजेपी को नागवार लग रहा है। इसलिए बीजेपी के महाराष्ट्र प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को ‘नौटंकी’ बताया है।

शाइना एनसी ने की आलोचना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “राहुल गांधी विशेष विमान से परभणी आ रहे हैं। वह नांदेड़ आएंगे, परभणी जाएंगे और दिखाएंगे कि वह सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार के साथ हैं” परभणी दौरे को ढोंग बताते हुए शाइना एनसी ने कहा, “मेरा सवाल है कि जब राहुल गांधी सदन के बाहर ऐसी हाथापाई देखते हैं, तो वह बाहर भी नहीं आते और यहां वे विशेष आज्ञापत्र लेकर यहां आ रहे हैं? लोग इस ढोंग को समझते हैं। हम पूरी तरह से परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ हैं, हालांकि हम इस मामले में कभी कोई राजनीति कभी नहीं करेंगे।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.