जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के अजमेर हाईवे बड़े-बड़े हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को एक फ्लोर बस हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक, चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस को अजमेर हाइवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसा अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल बगरू के पास हुआ है। बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के मुताबिक सोमवार को शाम को करीब 7:30 बजे सूचना मिली थी कि अजमेर रोड पर होटल हाईवे किंग बगरू के पास लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना के बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर देखा तो करीब 10 यात्री घायल थे, हालांकि गनीमत रही की सभी मामूली रूप से घायल थे। सभी घायलों को पुलिस कर्मियों ने पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बता दें कि जयपुर-अजमेर हाइवे पर पिछले दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले इसी हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। इस दुर्घटना में एलपीजी गैस से भरा टैंकर हुआ टक्कर से ब्लास्ट कर गया था, जिससे आसपास का 200 मीटर ऐरिया आग के गोले में तब्दील हो गया था। वहीं हाइवे के किनारे खड़ी 40 वाहन आग की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से करीब 35 लोग 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं। इसके अलावा 15 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल व पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से भरे को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। टैंकर में एक बड़ा होल गया, जिससे तेजी से गैस निकलने के साथ ही आग लग गई। हादसे के वक्त कई गाड़ियां ऐसी मौके पर थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है।